हरिद्वार (विकास चौहान)। क्रिकेट (Cricket) एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के द्वारा बीसीसीआई की सत्र 2019-20 के लिए उत्तराखण्ड राज्य की अण्डर 23 सीके नायडू वन डे ट्राफी क्रिकेट (Cricket) टीम के ट्रायल के लिए पंजीकरण फार्म मिलना प्रारम्भ हो गए हैं। क्रिकेट (Cricket) एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल की प्रक्रिया हेतु एक से पांच सितम्बर तक पंजीकरण फार्म जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र निकट भगत सिंह चैक से प्राप्त कर वहीं भरकर जमा भी किए जा सकेंगे। इसके बाद 6 व 7 सितम्बर को जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
खास खबर :— Rajaji Tiger Reserve में वन्य जीव सप्ताह की हुई शुरूआत
जिला हरिद्वार के इच्छुक खिलाड़ी 1 सितम्बर 1996 के बाद जिनका जन्म हुआ है। वे ही इसमें भाग ले सकते हैं। खिलाड़ी अपने साथ दो पासपोर्ट साईज की फोटो, जन्म प्रमाण दो साल पहले का बना हुआ, आधार कार्ड, तीन साल का शैक्षिक प्रमाण पत्र, दसवीं पास ना होने की स्थिति में जन्म प्रमाण पत्र के साथ अंतिम शैक्षिक संस्थान के प्रधानाचार्य से प्रमाणित बोनाफाइड, कक्षा की अंकतालिका तथा टीसी सहित सभी की फोटो कापी व ओरिजनल डाॅक्यूमेंट साथ में लाना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9758519200 पर संपर्क कर सकते हैं।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी