नैनीताल के जंगलों में आग का तांडव,वन प्रभाग बना मूक दर्शक
नैनीताल(कमल खड़का)। नैनीताल के जगलो में आग का तांडव है कि रुकने का नाम न्धी ले रहा है।
तेज हवाओं ने इस आग के तांडव को और अधिक भड़काने का काम कर दिया है।
देखें वीडियो नैनीताल के जंगलों में आग का भीषण रूप
तेज हवाओं और आयग क विकराल रूप के सामने वनः प्रभाग भी असहाय नजर आ रहा है।
खास खबर- कुंभ का मुख्य शाही स्नान सम्पन्न, मेला पुलिस ने बटोरी वाहवाही
तेज हवाओं के चलते जिला मुख्यालय नैनीताल में आग का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है।
दिन में नैनीताल के आसपास के जंगलों में लगी आग पर वन विभाग और दमकल विभाग द्वारा पूरी तरह काबू भी नही पाया गया था।
कि रात होते ही तेज हवाओं के झोकों से नैनीताल में पाइंस जंगल धधकने लगे है।
जंगलो में लगी आग इतनी भीषण है कि कई किलोमीटर दूर से ही साफ देखी जा सकती है।
तेज हवाओं के झोकों के कारण आग भड़कने लगी है। वन विभाग और फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुच चुके है।
लेकिन बेकाबू आग और तेज हवाओं के ने उन्हे मूक दर्शक बनने पर मजबूर कर दिया है।
हालाकि नगर पालिका वन विभाग सहित दमकल विभाग के आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा हैै।
More Stories
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी