हरिद्वार (विकास चौहान)। आगामी 10 अक्टूबर गुरूवार को विश्व दृष्टि(Eye) दिवस के अवसर पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के सौजन्य से सेवा भारती अवधूत मण्डल आश्रम हरिद्वार में नेत्र (Eye) दान एवं नेत्र (Eye) परीक्षा शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में हिमालय हॉस्पिटल जॉलीग्रांट व ऋषिकुल के डॉक्टरों द्वारा आम जनमानस को नेत्रदान के लिए जागरूक भी किया जाएगा कि कैसे प्राकृतिक तरीकों से आंखों को कैसे स्वस्थ् बनाया जा सकता है। साथ ही यहां आने वाली मरीजों में नि:शुल्क दवाईयां भी बांटी जाएगी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के महासचिव एवं समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में नेत्र दान का हिस्सा बने एवं शिविर का लाभ उठाए।
More Stories
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब