जाने आलम( लक्सर) : इंडियन ऑयल ड्राइवर्स डे (Drivers ‘Day) के अवसर पर लक्सर में शिव कृपा फिलिंग स्टेशन पर ड्राइवर्स डे ( Drivers ‘Day) मनाया गया। ड्राइवर्स डे Drivers ‘Day) उपलक्ष्य में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आमजन के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर में जांच के बाद लोगो को निशुल्क दवाई वे चश्मे भी वितरण किए। शिविर का लाभ सैकड़ों क्षेत्र वासियों ने उठाया।
खास खबर—डायरिया को लेकर जिला प्रशासन सख्त, DM ने जलसंस्थान अधिकारियों को लगाई फटकार
इस दौरान शिव कृपा फिलिंग स्टेशन के मालिक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आज ड्राइवर्स डे है, इस मौके पर सभी ड्राइवर्स इकट्ठा होकर ड्राइवर्स डे मना रहे हैं। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमे खास कर ड्राइवर्स और उनके परिजनों की आंखों की जांच की गई। शिविर का उद्देश्य समय रहते ड्राइवरों की आंखों का परीक्षण करना था ताकि वो किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार न हो सके। इनके साथ कोई हादसे ना हो इसीलिए चेकअप करा कर इनको निशुल्क दवाई और चश्मे वितरण किए गए है। विनोद सैनी, कुलदीप सिंह , जितेंद्र चौधरी, सुरेंद्र, डॉक्टर अभिषेक तिवारी, डॉक्टर सोमनाथ शुक्ला आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL
शिक्षा विभाग के अफसर एक -एक स्कूल लेंगे गोद