उत्तराखंड में कोरोना की चाल हुई तेज-1333 नए मामले,8 लोगों की मौत
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में कोरोना की चाल लगातार तेज होती जा रही है।
हर रोज कोरोना के मामले में तेजी देखनी को मिल रही है।
रविवार को उत्तराखंड में एक बार फिर हुआ कोरोना विस्फोट।
खास खबर- देहरादून स्मार्ट सिटी के काम देखकर सीएम तीरथ ने अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश
राजधानी देहरादून में आज भी सबसे अधिक मामले देखने को मिले जबकि उसके बाद हरिद्वार दूसरे नम्बर पर रहा।
आज आये 1333 केस पॉजिटिव, आंकड़ा पंहुचा 1 लाख 8 हजार 8 सौ 12,
प्रदेश में कुल एक्टिव केस 7 हजार 3 सौ 23 , 8 मरीजो की आज हुई मौत ।
रिकवरी रेट घटकर पहुची 89.96प्रतिशत।
वंही कुल सैम्पल की 3.57 प्रतिशत दर्ज की गयी पॉजिटिव रेट।
आज भी सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 582 मरीज आये पॉजिटिव।
वंही दूसरे नम्बर पर रहा हरिद्वार 386 मरीज आये पॉजिटिव।
नैनीताल में 122, पौड़ी में 49, टिहरी में 44, ऊधम सिंह नगर में 104, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, उत्तर काशी में 4, चम्पावत में 7, चमौली में 9, बागेश्वर में 8, अल्मोड़ा में 11
कुंभ में संतों पर कोरोना की मार, बड़े संत चपेट में
उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
तो वहीं हरिद्वार में दूसरे शाही स्नान से पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कोरोना की चपेट में ्आ गए।
2 दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते नरेंद्र गिरि महाराज को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
जहां उनका उपचार चल रहा है। इस दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया
तो आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी।
वहीं मोहन भागवत भी पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
Kedarnath से दर्शन कर लौट रही महिला खाई में गिरी
PPS की नई कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात