उत्तराखंड में कोरोना के टूटते रिकॉर्ड के बीच,कोरोना को मात देने वालो की संख्या में भी हो रहा इजाफा
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में कोविड के रोज टूटते रिकॉर्ड के बीच गुरुवार को 4845 मरीजों ने कोरोना को मात दी।
एक तरह जंहा प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मरीजों का रिकॉर्ड टूट रहा है तो वही हर रोज कोरोना को हराने वालो की संख्या भी बढ़ रही है।
खास खबर- सीएम तीरथ न3 लगवा ली वैक्सीन, अब आपकी बारी, जल्दी जल्दी कराए रजिस्ट्रेशन
गुरुवार को प्रदेश में 8517लोगों की रिपोर्ट पॉसिटिव आई।
जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 220351 हो गया है।
जिसमे 149489 मरीज कोरोना को हरा चुकी है।
जिसके बाद अब केवल प्रदेश में 62911 सक्रिय कोरोना के मरीज है।
गुरुवार को कोरोना से मौत का भी रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई दिया आज 151 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा।
गुरुवार को 33097 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए।
अभी 35443 सैम्पल की रिपोर्ट आई बाकी है।
गुरुवार को 27218 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
*जिलेवार आंकड़ो पर नजर*
डाली जाए तो राजधानी देहरादून प्रदेश में कोरोना के मरीज का गढ़ बनता जा रहा है।
गुरुवार को यंहा 3123 नए मामले सामने आए जबकि हरिद्वार में 1047 लोगों में कोरोना संक्रमण देखा गया।
उधम सिंह नगर में 1130 जबकि नैनीताल में 847 नए कोरोना के मामले सामने आए।
पौड़ी में 413 जबकि टिहरी में 256 मामले सामने आए।
उत्तरकाशी में 389 जबकि रुद्रप्रयाग में 140, पिथौरागढ़ में 212, बागेश्वर में 109, अल्मोड़ा में 229,चमोली में 348, चंपावत में 276 मामले सामने आए।
More Stories
Rishabh Pant बने उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेस्डर
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
Kedarnath से दर्शन कर लौट रही महिला खाई में गिरी