उत्तराखंड में कोरोना का विकराल रूप-2630 नए मरीज देहरादून सबसे आगे
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में कोरोना आने विकराल रूप में आता जा रहा है।
गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में 2630 नए कोरोना के मामले सामने आए।
खास खबर- उत्तराखंड में मास्क न पहनने पर बढ़ा जुर्माना, लॉक डाउन की बन रही स्थिति
शनिवार को यह आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया था।
जिसके साथ ही उत्तराखंड में 17295 सक्रिय मामले है।
708 लोगों ने रविवार को कोरोना को मात दी जिसके साथ ही उत्तराखंड में 82.53 प्रतिशत रिकवरी रेट है।
जो पिछले दिनों के मुकाबले कम हुआ है।
गुरुवार को कोरोना से 12 मौत भी रिकॉर्ड की गई। वही शनिवार को 37 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा था।
देहरादून में सबसे अधिक 1281 मामले रविवार को सामने आए।
हरिद्वार में 572 कोरोना के नए मरीज मिले, 186 नैनीताल में 161 ऊधमसिंह नगर में आये।
जबकि पौड़ी में 135 जबकि टिहरी में 129 कोरोना के नए मरीज सामने आए
अल्मोड़ा में 20 जबकि चमोली में 61 नए मामले सामने आए।
इसके अलावा सभी जिलों में 50 से कम कोरोना के मरीज मिले है
More Stories
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL