चकराता बादल फटने की घटना में SDRF ने किए 3 शव बरामद, मरने वाले एक ही परिवार के
चकराता(अरुण शर्मा)। बादल फटने की घटना में SDRF ने किया सर्चिंग, 03 शव बरामद*
चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी के करीब बादल फटने की घटना से मचा हदकम्प।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड में एक दिन की बारिश ने मचाई तबाही, कई जगह बारिश बनी आफत
रेस्क्यू अभियान में Sdrf को एक ही परिवार के 03 सदस्य के शव मलबे से बरामद किया।
जानकारी के अनुसार घटना स्थल में यह गाँव की छानी थी जिसका उपयोग पशुपालन सम्बन्धी कारोबार में किया जाता था,
छानि की ऊपरी मंजिल में परिवार की दो बेटियां आग सेक रही थी
जबकि ग्रामीण मुना 32 वर्ष लकड़ी सम्बन्धी कार्य कर रहा था।
अचानक से आये मलवे से उसने भागने की कोशिश की लेकिन सम्भव न हो पाया।
सर्चिंग में ग्रामीण का शव मलवे में करीब ही प्राप्त हुआ जबकि दोनों लड़कियों के शव मलवे में अत्यंत अंदर धसें हुए थे।
SDRF का सर्चिंग कार्य लगभग 4 घण्टे चला , जिसमे मुन्ना दास, काजल साक्षी के शव बरामद हुए, साथ ही दो बेल ओर 3 बकरियां भी बरामद की गई।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
Kedarnath से दर्शन कर लौट रही महिला खाई में गिरी
PPS की नई कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात