ऋषिकेश(अरुण शर्मा)। सीबीएसई बोर्ड का परिणाम में भी उत्तराखंड की बेटी ने परचम लहरा दिया हैं। धर्मनगरी ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने ऑल इंडिया सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 498 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। गौरांगी ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। गौरांगी के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। गौरांगी अपनी इस कामयाबी का सेहरा अपने शिक्षकों और परिजनों को देती हैें।
खास खबर—लाइव सुसाइड-दो युवतीयों को भगाने वाले युवक ने लगा दी छत से छलांग
ऋषिकेश निवासी अनिल चावला की छोटी पुत्री गौरांगी चावला ने अंग्रेजी में 99, पॉलीटिकल साइंस में 99 और इतिहास, फिजिकल एजुकेशन तथा जियोग्राफी विषय में 100 अंक प्राप्त किए हैं।
उनका का कहना है कि उन्हें पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता है आज जो उन्होंने उपलब्धि हासिल की है उसके लिए परिवार और शिक्षकों का काफी योगदान रहा है।
गौरंगी का कहना है कि लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और उसके लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए तभी कामयाबी हासिल होती है। गौरंगी की कामयाबी को लेकर पूरा परिवार बेहद खुश है,गौरंगी के घर पर बधाई वालों की भीड़ लगी हुई हे, गौरंगी की इस सफलता से उनका परिवार ही नहीं पुरे शहर में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है
More Stories
अगले कुछ दिन मंशा देवी-चंडी देवी रोपवे रहेगा बंद
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत