बूंदी-रायता फ़िल्म की शूटिंग होगी उत्तराखंड के इन बड़े शहरों में।
देहरादून(कमल खड़का)। बूंदी-रायता फ़िल्म की शूटिंग होगी उत्तराखंड के कई शहरों में।
यह फ़िल्म एक मिडल क्लास फैमली के baggu की है जो जीरो से हीरो बनने की कहानी में कई उतार चढ़ाव देखता है।
मिडल क्लास फैमली के संघर्ष में हंसी से चासनी इस फ़िल्म को नया लूक देने का काम करेगी।
इस फ़िल्म में रविकिशन मुख्य भूमिका में होंगे।
राधिका जी फिल्म्स बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म की टीम ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की।
खास खबर-बच्चदा को कुछ इस तरह से याद किया उत्तराखंड बीजेपी ने
मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत से राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म की टीम ने मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अपनी आने वाली फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग लॉचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर फिल्म के डाइरेक्टर कमल चंद्रा, प्रोड्यूसर रवि गुप्ता आदि ने फिल्म के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि विभिन्न स्थानों की पर की जाएगी।
उन्होंने इस शूटिंग कार्यक्रम में सहयोग की भी अपेक्षा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं।
सरकार भी इसके लिए प्रोत्साहित करती है।
उन्हें भी पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए राधिका जी फिल्म्स की पूरी टीम ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया।
More Stories
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी