हरिद्वार (विकास चौहान)। उत्तराखण्ड का राज्य फूल का प्रतिक यूं तो ब्रह्मकमल (Brahmakamal) 12 सालों में एक बार खिलता है और अगर यह कही खिलता है तो समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है इस बार यह ब्रह्मकमल (Brahmakamal) फूल कही और नहीं हरिद्वार में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रूपकिशोर शास्त्री के घर में खिला है।
गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्द्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ रूपकिशोर शास्त्री के घर विष्णु गार्डन कॉलोनी में उनके घर पर उनकी पत्नी श्रीमती संतोष शास्त्री के अथक प्रयासों से उसके घर की बगीया में इस बार ब्रह्मकमल जैसा फूल खिला है जो घर आगन में खुशहाली के साथ साथ परिवार में समृद्धि का प्रतिक माना जाता है और उत्तराखण्ड प्रदेश का राज्य फूल भी है इस पर गुलकुल कांगड़ी विश्वविद्यलाय के कुलपति डॉ रूपकिशोर शास्त्री के अनुसार उनकी पत्नी श्रीमती सतोष शास्त्री ने अपने घर में ही एक छोटी सी बगिया बनायी हुई है जिसमें वे तरह तरह के फुल पौधे लगाती रही है इसी बीच उन्होंने पिछले कुछ माह पूर्व एक ब्रह्मकमल का पौधा लगाया था जिसमें आज दो ब्रह्मकमल खिले है अगर जानकारों की माने तो यह फुल बहुत ही रख रखाव के बाद ही खिलता है।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी