उत्तराखंड का काला शनिवार, कोरोना से 81 मौत, 28 अप्रैल तक ऑफिस रहेंगे बंद
देहरादून(अरुण शर्मा)उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है।
शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 5084 नए केस सामने आए।
इसी के साथ शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना से 81 लोगों की डेथ रेकॉर्ड की गई है।
खास खबर-उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों ने किया नाम रोशन, 10 पंचायतों को मोदी ने किया सम्मनित
उधर सरकार ने 28 अप्रैल तक सभी कार्यलय बन्द करने के आदेश जारी कर दिए है।
पहले यह आदर्श केवल शुक्रवार, शनिवार के लिए था जिसे बढ़ा कर 28 अप्रैल कर दिया गया है।
मौत का यह आंकड़ा अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौत है।
शनिवार को भी प्रदेश की राजधानी में सबसे अधिक कोरोना के केस सामने आए।
यहाँ 1736 नए कोरोना के मरीज मिले है जबकि हरिद्वार में 958 नए मामले दर्ज किए गए।
हरिद्वार में 958 नए कोरोना के मरीज मील जबकि नैनीताल में 592 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए
पौड़ी गढ़वाल में 301 मामले दर्ज हुए जबकि ऊधमसिंह नगर में 378 कोरोना मरीज सामने आए।
टिहरी में 190 जबकि, चंपावत में 321,117 अल्मोड़ा, 125 पिथौरागढ़ में नए कोरोना में।मरीज सामने आए।
उत्तरकाशी में 215 जबकि चमोली में 90नए लोगों में कोरोना के लक्षण देखे गए।
उत्तराखंड में केवल अब एक ही जिला ऐसा है जंहा 20 से कम मामले शनिवार को आये,बागेश्वर जंहा शनिवार को 10 नए मरीज मिले।
More Stories
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी