हरिद्वार कुंभ के इन अधिकारियों को मिला काम का इनाम, 7 PCS इधर से उधर
देहरादून(अरुण शर्मा)। हरिद्वार कुंभ समाप्त होने के बाद दो अधिकारियों को मिला मलाईदार विभाग
कुम्भ मेले में अपर मेला अधिकारी और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में सचिव की जिम्मेदारी निभाने वाले हरबीर को MDDA के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े-इस महामारी में कैसे लोग बना रहे आपदा में अवसर, RT-PCR के नाम पर ही ठगी
उनकी जगह पर अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर ललित नारायण मिश्रा को बैठाया गया है।
ललित नारायण मिश्रा कुंभ मेले में अपार मेला अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
सोमवार को शासन में 7 PCS अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।
PCS रामजी शरण को अपर मेला अधिकारी के पद से हटा कर उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है।
pcs प्रकाश चन्द्र दुमका को MDDA के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
उंसेअपो, अदब(शहरी विकास) का अतिरिक्त जिम्मेदारी हटा दी गई है।
PCS गरिष्ठ चन्द्र गुणवंत को अपर जिला अधिकारी (वित्त) देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।
PCS वीर सिंह को देहरादून अपर जिलाधिकारी प्रशासन बनाया गया है, अभी तक वे वित्त की जिम्मेदारी देख रहे थे।
More Stories
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL
शिक्षा विभाग के अफसर एक -एक स्कूल लेंगे गोद