सावधान-खतरनाक हो रही कोरोना की दूसरी लहर, रिकवरी रेट घटा
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में लगातार कम हो रहा है कोरोना से रिकवरी रेट।
सावधान कोरोना की दूसरी लहर लगातार खतरनाक होती जा रही है।
सोमवार को भी कोरोना के 2160 नए मरीज उत्तराखंड में मिले।
खास खबर-उत्तराखंड में लॉक डाउन ही एक मात्र विकल्प कोरोना को मात देने के लिए, जनिये कैसे
24 लोगों की मौत कोरोना से पिछले 24 घबते में हुई है।
सबसे चौकाने वाली बात यह कि कोरोना के आंकड़े बढ़ने के साथ साथ राज्य में रिकवरी रेट भी कम हो रहा है।
सोमवार को हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी Helth Buletine में रिकवरी रेट 81.54 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
जबकि रविवार को 81.53 प्रतिशत रिकवरी रेट दर्ज किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा126193 पर पहुंच गया है।
वहीं उत्तराखंड मे 102899लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
अभी भी उत्तराखंड में 18864 केस एक्टिव
जिलेेे वाइस आंकड़ो पर एक नजर
देहरादून 649
हरिद्वार461
पौड़ी114
उतरकाशी 89
टिहरी142
बागेश्वर 07
नैनीताल 322
अलमोड़ा 79
पिथौरागढ़ 04
उधमसिंह नगर 224
रुद्रप्रयाग32 चंपावत15 चमोली22
आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा1892 देहरादून से रमन जायसवाल की रिपोर्ट
More Stories
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब