हरिद्वार (विकास चौहान) । क्रिकेट (Cricket) एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा वीनू मांकड़ ( Vinoo Mankad ) ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट (Cricket) टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिद्वार के भल्ला कॉलेज स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया जारी है।
खास खबर :— Internet ले चुका है गुरु का रूप , निर्भर करता है अच्छा सीखें या बुरा :एडीएम
क्रिकेट (Cricket) एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की तरफ से आये तीन सेलेक्टर्स खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि वीनू मांकड़ ( Vinoo Mankad ) ट्राफी के लिए जनपद हरिद्वार के 145 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है , एसोसिएशन की और से भेजे गए सेलेक्टर्स द्वारा इनमे से 30 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। यहाँ से चयन होने के बाद इन खिलाड़ियों को देहरादून में मंडल स्तर की चयन प्रक्रिया में अपना ट्रायल देना होगा। गढ़वाल और कुमाऊँ दोनों मंडलों से चुने खिलाड़ियों को मिलाकर उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम का गठन होगा जो आगे जाकर वीनू मांकड़ कप में खेलेगी। वही इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने आए क्रिकेट खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे उनका कहना है कि बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड की क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलने लगे है।
More Stories
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL
शिक्षा विभाग के अफसर एक -एक स्कूल लेंगे गोद