उत्तराखंड कांग्रेस का उपवास,कहा कोरोना के इन हालातों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार
उत्तराखंड में कोरोना के हालातों को लेकर कांग्रेस का सांकेतिक उपवास एवं धरना प्रदर्शन
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में कोरोना दिन प्रतिदिन भयावह रूप ले रहा है।
गुरुवार उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अन्य कांग्रेस जन ने राजीव भवन के बाहर सांकेतिक उपवास रखकर धरना दिया।
खास खबर- उत्तराखंड विधानसभा की अपर निजी सचिव की कोरोना से मौत, विधानसभा में यह दूसरी मौत
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कोरोना से जारी जंग में सरकार को पूर्ण सहयोग करने के लिए तत्पर है परंतु सरकार बेसुध होकर निद्रा में सोई हुई है।
ना तो इन्हें लोगों की पीड़ा दिखाई दे रही है और ना ही वेंटिलेटर पर पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की इनकी कोई मंशा है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाइयों की भारी कमी है।
सरकार की नाक के नीचे कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है।
प्रीतम सिंह ने कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हो रही मौतों का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया।
कहा कि अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ पर्याप्त संख्या में नहीं है। मरीज समय पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण अपनी जान गवां रहे हैं।
हालात बेकाबू हो गए हैं पर सरकारी तंत्र की लचर कार्यशैली जस की तस है।
प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में होती वृद्धि पर भी प्रीतम सिंह ने चिंता जाहिर की।
कहा कि राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की दर देश के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक पहुंच गई है। प्रदेश में प्रतिदिन पांच हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
More Stories
कांवड़ियों का स्वागत करने हरिद्वार पहुँचे सीएम धामी
जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करेगी ये कमेटी
अग्निवीर को लेकर स्पीकर ने सीएम धामी से कही बड़ी बात