हरिद्वार ब्यूरो। शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड अब हरिद्वार नगर निगम के पार्षदों को देगें Training कि किसी तरह बोर्ड बैठक में किया जाता है काम। जी हां आप बिलकुल सही पढ़ रहें है। यह कहना है खुद शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड एवम् हरिद्वार शहर के विधायक मदन कौशिक का। मामला सीसीआर में चल रही बैठक का है जब बैठक समाप्त होने से पूर्व मदन कौशिक ने हरिद्वार नगर निगम पार्षदों को बैठक में किस तरह से मामले उठाये जाते है किसी तरह से वार्ता की जाती है इसकी Training देने की बात कही और सभी को अपने घर चाय पर आमंत्रित भी किया।
खास खबर :— KRL सीमेंट फैक्ट्री में करेगा आरडीएफ का उपयोग
मामला आज शहरी विकास मंत्री द्वारा नगर पालिका, निकाय और परिषदों की ली जा रही मीटिंग का है जब हरिद्वार जिले के सभी निगम और परिषदों का मामला तो ठीक ठाक निपट गया। लेकिन जब मामला हरिद्वार निगम का नम्बर आया तो बैठक नगर निगम की बोर्ड बैठक का रूप लेती नजर आई जिसमें सभी पक्ष विपक्ष के पार्षद एक दूसरे पर वार करते दिखायी दिए। बैठक में इस तरह का व्यवहार देख मदन कौशिक को कहना पड़ा कि वे हरिद्वार के पार्षदों के साथ एक बैठक लेगें जिसमें उनके द्वारा पार्षदों को ट्रेनिंग देगें।
More Stories
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात