हरिद्वार (विकास चौहान)। प्रदेश में फैले डेंगू (Dengue) के प्रकोप और लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कांग्रेस(Congress) पार्टी राज्य सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है। आज धर्मनगरी हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेसी (Congress) नेताओं ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में धरना दिया और डेंगू (Dengue) से निपटने के लिए सरकार को फेल बताया। कांग्रेसी (Congress) कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे।
खास खबर :— Chardham को छड़ी यात्रा आज रवाना, मुख्यमंत्री ने रवाना की छड़ी
भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है डेंगू की बीमारी महामारी का रूप लेने जा रही है सरकार ने डेंगू से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं किए। और ना ही चिकित्सालयों में डेंगू की जांच के उपकरण मौजूद है । सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में डेंगू से कई जाने जा चुकी हैं । यही वजह है की आज भारी संख्या में कोंग्रेसी यहां सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर उपवास पर बैठे है। उत्तराखंड राज्य में फैल रहे डेंगू के प्रकोप पर आज भारी संख्या में कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार पहुंचे उपवास और धरना-प्रदर्शन किया किया इस दौरान विधायक ममता राकेश मेयर अनीता शर्मा और भारी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे भाई हरीश रावत में चिकित्सालयों में डेंगू के जांच के उपकरण मौजूद ना होने के आरोप भी लगाए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि उत्तराखंड सरकार डेंगू जैसी बीमारी से जूझ रहे उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए क्या जरूरी कदम उठाती है।
More Stories
कर्नल कोठियाल का आप छोड़ने का सबसे बड़ा कारण पार्टी का ये रवैया
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL