सल्ट उपचुनाव में भाजपा की जीत ने दो नए चेहरों पर लगाई मुहर
देहरादून(अरुण शर्मा)। सल्ट उपचुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है।
बीजेपी के mahesh jeena ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोटों के अंतर से मात दी।
सल्ट उओचुनाव की जीत ने जंहा तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व को मुहर लगाने का काम किया है।
तो वही नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की रणनीति को भी स्वीकार कर लिया है।
सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा के mahesh jeena को 21874 मत मिले।
जबकि कांग्रेस की ganga pancholi को 17177 मत मिले।
इसके अलावा जगदीश चंद्र,उपपा -493
नंदकिशोर,पी.पा.आ.इ.डे -209
पान सिंह, यूकेडी समर्थित -346
शिव सिंह रावत, सर्वजन स्वराज पार्टी -466
सुरेंद्र सिंह,निर्दलीय -620
नोटा को -721 मत मिले।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सल्ट उपचुनाव में मिली जीत पर सल्ट की जनता का धन्यवाद अदा।किया।
उन्होंने कहा कि इससे जनता ने साफ संदेश दिया कि वह विकास यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाने के पक्ष में है।
पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा कि स्व.जीना के अधूरे सपनो को पूरा करने का जिम्मा अब भाजपा का है
और पार्टी ने उपचुनाव में जनता के सामने यह वायदा भी किया है। उन्होंने कहा कि सल्ट की जनता के आशीर्वाद के बाद कांग्रेस का 2017 का वोट घटा है
जबकि भजपा का वोट बढ़ा है। यह जनता का भाजपा की प्रति विश्वास का नतीजा है।
कौशिक ने कहा कि चुनाव से पूर्व जो राजनैतिक दल अपना प्रत्याशी न उतारने की बात कहकर पलट गये और उनकी संवेदनशीलता शून्य हो गयी थी उनको भी जनता ने सबक सिखया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सल्ट की जनता से जो वायदा किया है,
निश्चित रूप से वह पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सल्ट क्षेत्र में स्व. जीना के अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा
More Stories
कांवड़ियों का स्वागत करने हरिद्वार पहुँचे सीएम धामी
जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करेगी ये कमेटी
अग्निवीर को लेकर स्पीकर ने सीएम धामी से कही बड़ी बात