काशीपुर(ब्यूरो)।-विजिलेंस ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के जेई को रिश्वत लेते रगें हाथ गिरफ्तार किया। उत्तराखंड के काशीपुर में प्रतापुर के जेई राजेंद्र कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जेई पर आटा चक्की का कनेक्शन देने की एवज में 31 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप हैं।
खास खबर—देखें विडियों— उत्तराखंड में जान हथेली पर रख दुल्हन लेने कुछ इस तरह ससुराल पहुंचा दुल्हा
विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के कार्यालय में छापेमारी कर जेई को रिश्वत लेते रगें हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस ने प्रतापपुर के जेई राजेन्द्र कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार सीओ विजिलेंस अरविंद सिंह डंगवाल के नेतृत्व में टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। विजिलेंस की टीम पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
More Stories
Sucide point से युवक के अधजले शव ने खड़े किए कई सवाल
S T F ने Leopard की खाल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Mass Murder : एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या, 3 साल की बच्ची को भी नही बख्शा