हरिद्वार( विकास चौहान)। उत्तराखंड पुलिस नशे के नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने वाली है । हरिद्वार पहुंचे एडीजी लॉन आर्डर अशोक कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उत्तराखंड पुलिस राज्य में नशे को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी, नशे का कारोबार करने वाले लोगो पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर जैसी बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
खास खबर—Oyo पर करोड़ो का बकाया, बहिष्कार करेंगे हरिद्वार के होटल
आशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक मोबाइल नंबर 8864882100 भी जारी किया है, इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करने वाले खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। वहीं उन्होंने आगामी कुंभ मेले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने की बात कही। अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस आगामी 2021 कुंभ मेले के लिए प्रतिबद्ध है, कुम्भ मेले तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है। आईजी कुंभ और एसएसपी कुंभ की नियुक्ति कर दी गई है, आगामी जनवरी तक हरिद्वार में पहले चरण की पुलिस फोर्स की तैनाती हो जाएगी। कुम्भ मेले में लगभग 25000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई कएगी। जिसमे केंद्र और राज्य के सुरक्षाकर्मि शामिल रहेंगे। लगभग 7 चरणों मे फोर्स की तैनाती की जाएगी। बाकी चरणों की तैनाती 2020 के कांवड़ मेले के बाद की जाएगी।
More Stories
अगले कुछ दिन मंशा देवी-चंडी देवी रोपवे रहेगा बंद
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत