हरिद्वार (विकास चौहान )। देहरादून में नशीली शराब काण्ड के बाद से पूरे प्रदेश में आबकारी (excise) और पुलिस (Police) विभाग सर्तक हो गया है और ताबडतोड़ कार्यवाही जारी है इसी बीच हरिद्वार में अवैध शराब के लिए कुख्यात क्षेत्र दिनारपुर गांव में पुलिस (Police) और आबकारी (excise) विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 25 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गयी है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
खास खबर:— देवभूमि उत्तराखण्ड में बिहार और गुजरात की तर्ज पर Liquor पूर्णत: बन्द हो— शिवानन्द
आपको बताते चले की पथरी थाना क्षेत्र का दिनारपुर गांव अवैध शराब के लिए खासा कुख्यात है आबकारी विभाग की आए दिन छापे मारी के बाद भी इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का काम बन्द नहीं हो पा रहा है। इसी बीच देहरादून में जहरीली शराब काण्ड से प्रदेश सरकार और आबकारी विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के सख्ती के आदेश के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनारपुर में छापा मारा जिसमें अवैध शराब बनाने के आरोप में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है जिनके नाम दलेर सिंह पुत्र दर्शन सिंह और जसवंत सिंह पुत्र सम्पूरन सिंह निवासी दिनारपुर है। दोनों की अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू