KYC के नाम पर ठगी करने वालों STF दबोचा, 18 लाख की ऐसे की थी ठगी
देहरादून(अरुण शर्मा)। KYC कराने के नाम पर तयगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को STF ने किया गिरफ्तार।
इनके द्वारा BSNL मोबाईल सिम KYC अपडेट कराने के नाम पर Any Desk App डाउनलोड कराकर
खास खबर-टॉलप्लाज़ा पर एम्बुलेंस का रास्ता साफ करने भागे युवक को मिली बड़ी सजा
मोबाईल एवं नेट बैंकिंग का एक्सेस कर 18 लाख रुपये की धोखाधडी की गयी ।
STF ने जांच में पाया कि घटना के लिए USE किये गए MOBILE BANGAL से लिये गए थे और इनकी मौजूदा LOCATION BIHAR दिखाई जा रही थी।
STF ने मामले की गहनता से जांच की और राजस्थान से एक युवक को गिफ्तार किया जिससे पूछताछ में उसके बजेकी साथियों को दिल्ली से पकड़ा।
STF ने गिरोह के मास्टर माइंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिए था।
ये लोग बहुत ही शातिर तड़के से लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
POLICE जांच में यह बात भी सामने आई कि पकड़े गए आरोपियों ने 1लाख 35 हजार को IPHONE ONLINE खरीदा था।
गिरफ्तार अभियुक्तो से घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर व क्रेडिट कार्ड भी बरामद किये गये है ।
आरोपी शातिर किस्म के साईबर अपराधी है, जिनके द्वारा विभिन्न राज्यो के कई व्यक्तियो को इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया है ।
अपराध का तरीकाः-
अभियोग में अभियुक्तगणें द्वारा अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर विभिन्न मोबाईल टेलीकॉम कम्पनी का कर्मचारी बन आम जनता को फोन करते है।
उनके मोबाईल सिम KYC Update न होने के कारण जल्द बंद होना बताते हुये,
KYC अपडेट करने के नाम पर, उनका नाम पता एवं उनके बैंक सम्बन्धी गोपनीय जानकारी,
ओटीपी आदि प्राप्त करते है साथ ही *Remote Access App (Any Desk, Team viewer, quick suport etc.)
डाउनलोड कराकर पीड़ित के मोबाईल फोन एवं नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त कर उनके बैंक खातो से धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक, वॉलेट में स्थानान्तरित करते है।
अभियुक्तगणों द्वारा पीडितो की धनराशि विभिन्न बैको के क्रेडिट कार्ड व पेटीएम वालेट में प्राप्त कर उक्त धनराशि को तय प्रतिशत के आधार पर आपस में बाट कर घटना को अंजाम देते है ।
More Stories
इस भर्ती परीक्षा की जांच करेगी एसटीएफ
खतरनाक सेल्फी ने ले ली दिल्ली के युवक की जान
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत