हरिद्वार(विकास चौहान)। कनखल थाना क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार के एक घर में उस समय हंगामा मच गया जब छह माह का बच्चा घर से गायब हो गया। सूचना पर थाने की पुलिस(Police) मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक बलूनी अपनी पत्नी संगीता बलूनी और पुत्र अंश के साथ सर्वप्रिय विहार कॉलोनी में किराये पर रहता है घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की जब संगीता, बच्चे को घर में अकेला छोडकर दूध लेने घर से बाहर डेरी पर गयी थी। वापस आने पर बच्चे का घर में कोई अतपता नहीं था। आसपास बहुत तलाश के बाद भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आस पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तलाश की जा रही है। क्षेत्र में घर से बच्चा चोरी होने से लोगों में खासा गुस्सा है।
More Stories
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL