हरिद्वार। हरिद्वार आबकारी विभाग ने अवैध शराब (Liquor) के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो हजार किलो लाहन नष्ट किया | मामला थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर गाँव का है जहाँ विभाग ने खेत में कच्ची शराब (Liquor) बनाने की भट्टियां और कई देशी उपकरण भी बरामद किये।
टीम ने मौके पर ही लहन को नष्ट कर दिया और भट्टी को तोड़ दिया। वही छापेमारी से पहले ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए । हरिद्वार आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे भी इस तरह छापेमारी को कार्यवाही जारी है।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”