हरिद्वार विकास चौहान। देवभूमि में शराब (liquor) की फैक्ट्रियां खोले जाने को लेकर पिछले सप्ताह भर से अनशन कर रही देवभूमि सिविल सोसायटी ने आज हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाने की कोशिश की लेकिन पहले से पुलिस ने देवभूमि सिविल सोसायटी के लोगों को रोक लिया और कुछ देर के लिए हीरासत में रख सीएम के जाने के बाद छोड दिया।
खास खबर :—11 हजार वाल्ट की लाइनों में लगे इंशोलेटर खराब होने से Factory में लगी आग
दरअसल बीते 2 सितंबर से हरिद्वार के देवपुरा चौराहे पर पंत पार्क में देवभूमि सिविल सोसायटी के कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर हैं और राज्य में देवप्रयाग के अलावा तमाम स्थानों पर लगाई गई शराब फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में सोसायटी के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से मिलने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। जिससे नाराज लोगों ने आज सीएम के काफिले को रोकने और काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते प्रदर्शनकारियों की एक ना चली। प्रदर्शनकारियों के अनुसार सोसायटी के कई संत इस बार के कुंभ मेला में स्नान नहीं करेंगे। प्रदर्शकारियों में देवभूमि सिविल सोसाइटी से पण्डित अधीर कौशिक, संत विनोद महाराज, जेपी बडोनी, हंस चेतन्य महाराज,ललित शर्मा, सुरेन्द्र नाथ, ज्ञानदास, स्वामी प्रेमदास, स्वामी राजेन्द्र दास, स्वामी सोमानन्द दास, आचार्य धीरजपंत, मौजूद रहें।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”