हरिद्वार। टिहरी विस्थापित सुमन नगर वासियों ने अपने क्षेत्र की सरकारी जमीनों को भू—माफियाओं से बचाने को एसएसपी(SSP) और क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवम् जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी भी ग्रामीणों के साथ रहें।
खास खबर—28 से 30 दिसम्बर तक हरिद्वार में मचेगा वालीबॉल खिलाड़ीयों का धमाल
आज गुरूवार को दर्जनों सुमन नगरवासी जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के साथ जिले के पुलिस कप्तान से मिले जहां उन्होंने सुमन नगर में भू—माफियाओं द्वारा पुलिस चौकी, स्कूल, हॉस्पिटल, सरकारी रोड़, आवागमन के कच्चे बन्धों आदि रिजर्व लैण्ड को बेचे जाने की जानकारी दी और उक्त मामले में उपयुक्त कार्यवाही किए जारी की मांग की। सुमन नगरवासियो ने जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अगुवायी में एसएसपी हरिद्वार को पत्र देकर मांग की कि क्षेत्र में गोपाल रावत, विकास त्यागी एवम् अग्रवाल डव्लपर्स आदि के द्वारा सुमन नगर में बेची गयी सरकारी जमीन की बिन्दुवार जांच करायी जाए ताकि क्षेत्र की सरकारी जमीन का इन भू—माफियाओं से बचाया जा सकें।
More Stories
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL
शिक्षा विभाग के अफसर एक -एक स्कूल लेंगे गोद