हरिद्वार । सुमन नगर पुलिस (Police) चौकी की भूमि के स्वामित्व को लेकर जारी विवाद चरम पर पहुँच गया हैं। शुक्रवार को जमीन पर कब्जा लेने पहुँचे बिल्डरों को स्थानीय लोगो ने दौड़ा दिया।
दरसल शुक्रवार को स्थानीय बिल्डर जमीन के स्वामित्व पर दावा जताते हुए पुलिस चौकी पहुँचे।जैसे ही ग्रामीणों को मामले की सूचना मिली मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।इस दौरान ग्रामीणों,बिल्डरों ओर पुलिस के बीच जमकर बहसा बहसी देखने को मिली।मामले को बढ़ता देख पुलिस ने बीच बचाव कर ग्रामीणों ओर बिल्डरों को समझाकर मामला शांत कराया।आपको बता दे स्थानीय बिल्डर पुलिस चौकी की भूमि पर अपने स्वामित्व का दावा कर रहे हैं।जबकि पुलिस चौकी क्षेत्र में पूर्व से ही स्थापित है।ऐसे में ग्रामीणों ओर चौकी की भूमि पर नजर गड़ाएं भू माफियाओ के बीच आने वाले समय मे गतिरोध बढ़ सकता हैं।मौके पर पहुँचे ग्रामीणों में सोहन गोसाई,महावीर सिंह,धनन्जय जोशी,जोहरी लाल,सोनू,मोहनलाल, राधे,राशिद,वसीम,अरुण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े