हरिद्वार (विकास चौहान)। देहरादून में हुए शराब (Liquor) कांड के बाद हरिद्वार पुलिस और आबकारी विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहे है। हरिद्वार पुलिस कप्तान ने अवैध शराब (Liquor) का काला कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए है। जिसके बाद पूरे जिले में शराब (Liquor) का काला कारोबार करने वाले तस्करों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है।
खास खबर :—Liquor Factory के विरोध में उग्र आंदोलन चाहती है TSR सरकार : ऋषिश्वरानन्द
आबकारी विभाग और हरिद्वार पुलिस द्वारा संयुक्त टीमें बनाकर लगातार क्षेत्र में छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात भी 11:30 बजे टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के सहदेव पुर गांव में घर में ही भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकालते दो आरोपियों को धर दबोचा। यह कार्यवाही निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट और पथरी थाना पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में की गई है। शराब निकाल रहे आरोपियों के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। वही सोमवार शाम को आपकारी विभाग द्वारा शराब की सरकारी दुकानों पर भी चेकिंग अभियान चला गया, आबकारी निरीक्षण लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने दुकानों पर बिक रही शराब ओके सैंपल लिए इनमें दो ठेका पर बिक रही शराब में खामियां पाई गई जिन पर कार्यवाही भी गई है। आबकारी विभाग ने मानकों का उलंघन करने वाले दो शराब के ठेकों के स्वामी के खिलाफ मानकों का उल्लंघन करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
More Stories
34 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए प्रकाश देवली
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम