RT-PCR होम कलैक्शन के नाम पर युवक करता था ठगी
देहरादून(अरुण शर्मा)। RT-PCR होम कलैक्शन के नाम पर लोगों सेेके हो रही थी ठगी।
RT-PCR होम कलैक्शन के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत् जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन व ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सीय संसाधनो की मांग काफी बढ़ गयी है।
खास खबर- अवैध शराब पर पुलिस का डंडा नही कर रहा कोई काम, धड़ल्ले से चल रहा काम
ऐसे ही एक प्रकरण में निशा जोशी निवासी गढ़वाली कालोनी, रायपुर देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर सूचना दी गयी।
कि उनके द्वारा अपने रिश्तेदारो का *covid-19 परीक्षण कराने के उद्देश्य से सैम्पल घर से ही प्राप्त करने के लिए अनुज गुप्ता नामक व्यक्ति से सम्पर्क किया गया।
जिसने स्वयं को झाझरा स्थित पैथोलॉजी लैब का कर्मचारी बताते हुये प्रति सैम्पल 1200/- रुपये शुल्क लेने की बात कही गयी तथा रिपोर्ट 04 दिन में उपलब्ध कराना बताया गया ।
शिकायतकर्ता द्वारा प्रति सैम्पल 1200/- रुपये की दर से भुगतान किया गया।
इसके उपरान्त शिकायतकर्ता द्वारा झाझरा स्थित पैथोलॉजी लैब से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा सैम्पल रजिस्ट्रेशन नम्बर गलत बताया गया ।
इसके बाद अनुज गुप्ता ने covid-19 परीक्षण रिपोर्ट दी गयी जिसमे सैम्पल काफी त्रुटिया थी।
इस शिकायत को साईबर थाने में दर्ज कराया गया,जिसमें जाँच उपरान्त यह पाया गया कि अभियुक्त द्वारा छः सैम्पल के लिए 7200/- रुपये वादिनी से ऑनलाईन लिये गये।
परन्तु सरकारी रेट के अनुसार कुल 3000/- रुपये का भुगतान बनता था।
इससे साफ प्रतीत होता है कि अभियुक्त द्वारा प्रतिदिन ऐसे जरुरतमन्द लोगो से अवैध रेट पर ठगी की जाती है।
साथ में यह सैम्पल रुडकी में स्थित प्रिफर्ड लैब में भेजा गया जहाँ इसकी पुष्टि हुयी कि प्रार्थी द्वारा अवैध लाभ सैम्पल होम कलैक्शन के नाम पर किया जा रहा है।
दवाओं के कालाबाजारी रोकने को इस नम्बर पर करे कॉल
कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने और आमजन को महँगे दामो पर कोविड काल मे दवाएं और आवश्यक वस्तुएं देने की शिकायतों पर कार्यवाही के लिए स्पेशल टास्क फोर्स ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
हेल्पलाइन में प्राप्त सूचना को निरंतर तस्दीक कर कार्यवाही की जा रही साथ ही सूचनाओ को संबंधित थाने,विभाग को भी शेयर किया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत करता है
तो उस पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक द्वारा विगत कुछ समय पहले सभी को दिए गए थे ।
*हेल्प लाइन no. 9411112780, 9412029536 पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गए हैं।*
More Stories
इस भर्ती परीक्षा की जांच करेगी एसटीएफ
खतरनाक सेल्फी ने ले ली दिल्ली के युवक की जान
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत