देहरादून(कमल खड़का)। युवती का नाबालिग से प्रेम की इंतहा तो देखीये पहले शादी करने की जिद फिर उसके बाद प्रेमी को लेकर हुई फुर्र। मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर का हैं। जंहा पर एक पिता ने युवती पर अपने नाबालिग बेटे को प्रेम जाल में फंसाकर उसे अगवा करने का आरोप लगाया। दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रंसग का बताया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस ने पिता की शिकायत पर युवती और उसके जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
खास खबर—सावन का पहला सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जगतपुरा ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति के घर पर कुशीनगर की रहने वाली एक युवती किराये पर रहती थी। कुछ समय बाद मकान मालिक के नाबालिग बेटे और युवती के बीच नजदीकीयां बढ़ गयी। ये नजदीकीयां इतनी बढ़ी की दोनों के बीच प्रेम लीला शुरु हो गयी। अरोप है पहले तो युवती ने बेटे से शादी की जिद की जो पूरी न होने पर उसे लेकर फरार हो गयी।
युवती नाबालिग प्रेमी से शादी करने की जिद का मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने समझाकर वापस भेज दिया था। अब मकान मालिक ने पुलिस में अपने बेटे के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी हैं। और इसका आरोप युवती पर लगाया हैं।
युवती भी उसी दिन से गायब है। मकान मालिक ने युवती और उसके जीजा पिंटू उर्फ प्रमोद पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। एसओ वीडी जोशी ने बताया कि युवती और उसके जीजा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है।
More Stories
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत
बद्री-केदार में भक्तों की संख्या घटी,नई व्यवस्था की गई लागू