हरिद्वार(कमल खड़का)। बैंक में रुपया जमा कराने आए ग्रामीण की जेब से 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन गायब हो गया। ग्रामीण ने पुलिस को बैंक के बाहर जेब काटे जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो रुपये गाड़ी में पड़े हुए मिले।
खास खबर—हरिद्वार में खनन माफियाओं के दुस्साहस के आगे प्रशासन बेबस
कोतवाली के ग्राम थीथकी कवायदपुर निवासी उपेंद्र कुमार गुरुवार को घर से 50 हजार रुपये लेकर मंगलौर पीएनबी में जमा कराने के लिए आया था। कार से उतरने के बाद वह बैंक में पहुंचा और लाइन में लग गया। जब उसने जैकेट की जेब में हाथ डाला तो रुपये और मोबाइल दोनों ही गायब मिले। इसके चलते उसके होश उड़ गए। उसने जेब कतरे द्वारा जेब काटे जाने की आशंका जताते हुए मंगलौर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली के एसएसआई रणबीर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।
बैंक के सीसीटीवी कैमरे देखे गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो कार में सीट के नीचे एक थैला और मोबाइल पड़ा हुआ मिला। थैले में 50 हजार रुपये और अन्य कागजात मिले। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण ने राहत की सांस ली।
More Stories
Sucide point से युवक के अधजले शव ने खड़े किए कई सवाल
S T F ने Leopard की खाल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Mass Murder : एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या, 3 साल की बच्ची को भी नही बख्शा