हरिद्वार ( विकास चौहान) । अवैध शराब ( liquor) के खिलाफ हरिद्वार पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब बिलकेश्वर मार्ग पर पुलिस चैकिंग के दौरान एक टाटा ऐस( छोटा हाथी) से 30 पेटी अवैध शराब ( liquor) पकड़ी गई। जिसमें पुलिस ने 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश ओर हरिद्वार में तस्करी की जाती है शराब। सब्जी के कैरेट के बीच मे रख कर ले जाई जा रही थी अवैध शराब।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”