हरिद्वार पूछे एक सवाल कहाँ है महीने भर में बनने वाला अस्पताल
हरिद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार में अब तक क्यों नही बना सरकारी अस्पताल-जनता पूछे एक ही सवाल
हरिद्वार शहर विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर विपक्ष हमलावर हो गई है।
मदन कौशिक के एक महीने में हॉस्पिटल तैयार कराने के वादे पर सवाल उठना शुरू हो गए है।
यह भी पढ़े – उत्तराखंड सरकार को मदद में मिली रसद का क्या किया गया उपयोग ?
यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल ने कहा पूर्व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं सरकार बताये हॉस्पिटल कब बनेगा ।
महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा पूर्व मे हरिद्वार के 4 बार विधायक 2 बार पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार की भोली भाली
जनता को हॉस्पिटल एक महीने मे बनाने के झूठे वादे किये थे, लगातार वादे पर वादा लोगो से किया जा रहा हैं ।
अगर हरिद्वार की जनता को हॉस्पिटल समय से मिल जाता कोरोना जैसी महामारी से जूझना न पढ़ता
न हीं कोरोना तेजी से शहर मे फेल पाता,अभिषेक सिंघानिया ने कहा 19 सालो मे पूर्व मंत्री मदन कौशिक न क्या दिया लोगो को कितनी जनहित की चीजे बनवाई हरिद्वार मे जितने भी कार्य हुए हैं ।
वो कांग्रेस के शासन काल मे हुए हैं,चाह सीसीआर,मेला हॉस्पिटल भेल, अनेको उदहारण हैं ।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
प्रशांत शर्मा ने एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ टॉप कर किया नाम रोशन
हरिद्वार के इस बड़े कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ऐसे करना होगा पंजीकरण