नैनीताल (अरुण शर्मा)। दो बड़े सांपो की ऐसी लड़ाई शायद ही पहले देखी हो।
सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है वीडियो।
देखिए वीडियो में किस दो बड़े सांपो की लड़ाई…..
नैनीताल के समीपवर्ती गांव नारायण नगर के समीप चारखेत मे लगभग 10 फुट लम्बे किंग कोबरा और 7 फिट लम्बे घोड़ा पछाड़ के बीच खूनी संघर्ष हो गया।
जानकारी के मुताबिक चारखेत के समीप मुख्य सड़क के किनारे काफी देर तक घोड़ा पछाड़ और किंग कोबरा के बीच खूनी संघर्ष चलता रहा।
जिसकी खबर मिलते ही सांपो की लड़ाई देखने के लिये मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
भीड़ लगते ही अजगर और कोबरा जंगल में गायब हो गए।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
प्रशांत शर्मा ने एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ टॉप कर किया नाम रोशन
हरिद्वार के इस बड़े कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ऐसे करना होगा पंजीकरण