देहरादून(कमल खड़का)। देहरादून विजिलेंस ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। आरोपी परिवहन विभाग में कनिष्ठ साहयक के पद पर तैनात था। दरअसल काशीपुर के रहने वाले एक युवक नेे प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु आंनलाईन आवेदन किया था
खास खबर—”हरक की ठरक”बोल दिये बड़े बोल-खुद सीएम पौड़ी से लेकिन फिर भी है बदहाल
जिसके पश्चात प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु मशीनरी आदि की भौगोलिक सत्यापन एवं जाॅच के पश्चात सम्पूर्ण पत्रवली तैयार करने के पश्चात सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी द्वारा सम्पूर्ण रिपोर्ट अपर परिवहन आयुक्त देहरादून को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी। जिसकी एवज में आरोपी ने पैसे की डिमांड की थी।
अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून से प्रदूषण जांचकेन्द्र सम्बन्धी पत्रावली बनाने की एवज में आरोपी विपिन कुमार ने 15000 रुपये की डिमाड़ की थी लेकिन पिड़ित ने अपनी माली हालत कमजोर बतायी तो मामला 10000 हजार रुपये में तय कर दिया गया।
पिडित ने इसकी शिकायत विजिलेंस में की तो फिर क्या था विजिलेंस ने ऐसा जाल बुना कि आरोपी को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही हैं।
More Stories
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद