ऊधम सिंह नगर(अरुण शर्मा)। रोड स्थित पॉश कालोनी निवासी आइपीएस (I PS) की पत्नी से छेड़छाड़ करना बीजेपी (B J P) नेता को महंगा पड़ गया। परेशान महिला ने चप्पल से आरोपित की जमकर धुनाई की। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल (viral) कर दी।
आप भी देखें किस तरह से भाजपा नेता को महिला ने सिखाया सबक………
खास खबर—सेक्स रैकेट की जांच में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग,जल्द हो सकती है कई गिरफ्तारी
सितारगंज निवासी बीजेपी नेता का नैनीताल (nainital) रोड स्थित पॉश कॉलोनी में फ्लैट है। बताया जा रहा है कि नेता पास ही रहने वाले एक आइपीएस की पत्नी से अक्सर छेड़छाड़ और उसका पीछा करता था। कुछ दिनों पहले वह महिला का पीछा करते हुए जिम तक पहुंच गया। इससे परेशान आइपीएस की पत्नी ने सोसायटी पदाधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के बाद शनिवार को महिला सोसायटी पदाधिकारियों के साथ आरोपित के घर पहुंच गई। जहां आरोपित को देख वह अपना आपा खो बैठी और नेता को पकड़कर चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर कॉलोनी में रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए। हांलाकि इस मामले में किसी तरह की तहरीर पुलिस को नहीं दी गयी हैं। लेकिन भाजपा नेता की पिटाई का यह विडियों सोशल मिडिया पर वाइरल हो रहा हैं।
More Stories
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब
कर्नल कोठियाल का आप छोड़ने का सबसे बड़ा कारण पार्टी का ये रवैया
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ