रामनगर(पंकज पाराशर)। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च को खत्म होगी। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया ।
खास खबर—केदारधाम में बिछि बर्फ की सफेद चादर,पारा माइनस 10 डिग्री पहुंचा
इंटर की परीक्षा एक मार्च से तथा हाइस्कूल की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होंगी। हाइस्कूल की 25 व इंटर की 26 मार्च को परीक्षा खत्म होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से 24 फरवरी तक सुबह दस बजे से होगी। इस बार हाइस्कूल परीक्षा में 149950 और इंटर में 124867 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश में 1313 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे 231 संवेदनशील व 27 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल