हरिद्वार (विकास चौहान)। देश की पहली डीजीपी (DGP) कंचन चौधरी भट्टाचार्य की अस्थियां आज हर की पौड़ी पर विसर्जित की गई। इस अवसर पर उनके परिवार और उत्तराखंड पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।
खास खबर—Maharashtra से उत्तराखंड के विकास के लिए करेंगे कार्य : कोश्यारी
उत्तराखंड ही नहीं देश की पहली महिला ऐसी पुलिस अधिकारी जो डीजीपी बनी हो और यही नहीं उनके जीवन पर एक टीवी सीरियल तक बना हो, ऐसी महिला पुलिस अधिकारी कोई और नही उत्तराखंड की प्रथम डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य थी। आज हरिद्वार के हर की पौड़ी पर उनकी अस्थियों का विसर्जन उनकी पुत्री कनिका और कावेरी ने पूर्ण विधि विधान के साथ किया इस अवसर पर उनके पति देव और उनकी बयान कविता चौधरी भी मौजूद रही।उत्तराखंड पुलिस की ओर से एडीजे अशोक कुमार आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल और आईजी अजय रौतेला सहित कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने पूर्व डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य को अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”