देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड सरकार के मंत्री के धूल गये सारे दाग उन पर दर्ज सरकार ने लिए वापस। जी हां उत्तराखंड सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय पर सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट सहित दर्ज चार मुकदमें वापस ले लिए हैं। आपको बता दें कि मंत्री जी पर करीब एक दर्जन मामले प्रदेश के अलग अलग थानों में अभी भी दर्ज हैं।#उत्तराखंड सरकार
खास खबर—4 August को चोरी हुआ बच्चा बरामद, बच्चे को बेचने की फिराक में थे चोर
प्रदेश सरकार ने शिक्षा एंव खेल मंत्री अरविंद पांडेय व अन्य पर वर्ष 2015 में नायब तहसीलदार से मारपीट के आरोप में दर्ज मुकदमा समेत चार मुकदमे वापस ले लिए हैं।
शासन ने उनपर दर्ज इस मुकदमे के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व शांति भंग आदि की धाराओं में दर्ज तीन अन्य और मुकदमे वापस लेने की संस्तुति की है। ये मुकदमे 2012 के बाद दर्ज किए गए थे।#उत्तराखंड सरकार
इसी वर्ष कुंडेश्वरी थाने में दर्ज मुकदमे समेत पुराने अन्य मुकदमों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर विभिन्न थानों में तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”