हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम में कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण करने वाली केआरएल(KRL) सितापुर में बने कूड़ा निस्तारण संयंत्र को विश्व स्तरीय बनाने के दिशा में हर सम्भव प्रयास कर रही है इसी क्रम में आज संयंत्र में विदेश से आए कुछ मेहमानों ने भ्रमण किया । जिसके बाद उन्होंने केआरएल(KRL) कम्पनी के निदेशकों के साथ एक बैठक की जिसमें संयंत्र में कूडा कम्पोज के बाद शेष बचे आरडीएफ के उपयोग में लाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
खास खबर :— हरिद्वार Cricket टीम के अन्डर 14 और 19 का हुआ चयन
संयंत्र में शेष पड़े आरडीएफ का उपयोग सीमेंट फैक्ट्रीयों में किया जा सकता है जिस पर इस बैठक में चर्चा की गयी। इस बैठक में कम्पनी के निदेशक हरेन्द्र गर्ग, सुखबीर सिंह के अलावा आईएलएफएस के सीओओ गौरव भरियानी, जियो साईकस के स्पेशल प्रोजेक्ट हेड वरूण बोरालकर, गोपा इंफ्रा के जान थामस, जीआईजेड के नितेश पटेल, परियोजना प्रबन्धक प्रंशात कौशिक एवम् प्रोजेक्ट कसलटेंट विकेश्वर मिश्रा उपस्थित रहें।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”