कोरोना काल मे व्यापारियों के मुकदमे वापस लेने की मांग हुई तेज,UKD की हुंकार
हरिद्वार(कमल खड़का)। कोरोना काल मे व्यापारियों पर हुए मुकदमे वापस लेने की मांग अब तेज होने लगी है।
उत्तराखंड क्रांति दल ने न केवल उकडमे वापस लेने की मांग की अपितु उसने सरकार से व्यापारियों को आर्थिक मदद देने की बाजी गुहार लगाई।
खास खबर-ऋषिकेश नवीन मंडी में लगी आग से कई दुकानें जली, ये थी वजह
उत्तराखंड क्रान्ति दल के जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि कि पिछले 13 महीने से कोरोना काल मे कावड़ मेला,
कुम्भ मेला व अन्य त्यौहार जिनसे व्यपारियो का घर चलता है वह नही हो पाए
जिस कारण व्यापारी व्यापार न हो पाने की वजह से बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है वही पहले ही से बिजली,
पानी, स्कूल फीस व दुकान का किराया सब का भुगतान भी उसको करना पड़ रहा है।
यूकेडी हरिद्वार जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि क्या सरकार का फर्ज नही बनता की
वह अपने प्रदेश की रीढ़ की हड्डी व्यापारी को मदद कर कुछ तो आर्थिक सहायता के रूप में राहत प्रदान करे..
लेकिन लापरवाह उत्तराखंड सरकार कोरोना काल में व्यपारियो के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए थी
वही ये सरकार उन पर मुकदमे दर्ज कर व्यपारियो का उत्पीडन कर रही है।
यूकेडी उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि इस विपदा की घड़ी में व्यपारी वर्ग पर किये गए
सभी मुकदमे वापस लिये जाए और व्यपारी वर्ग को आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।
इसका लाभ केवल व्यपारियो को ही नही समस्त प्रदेश की जनता को होगा ।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
प्रशांत शर्मा ने एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ टॉप कर किया नाम रोशन
हरिद्वार के इस बड़े कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ऐसे करना होगा पंजीकरण