पथरी(नाथीराम कश्यप)। लॉटरी के नाम पर ठगी का एक मामला और सामने आया हैं। मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र का है जंहा के गांव शाहपुर निवासी एक व्यक्ति से लॉटरी निकलने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी की गई। मामला फोन पर 26 लाख की लॉटरी निकलने की बात कर ठगी की गयी। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गगयी है।
खास खबर—जानिए त्रिवेंद्र सरकार का पहले सरप्लस बजट में किसको क्या मिला ?
घटना 16 फरवरी की है। गांव शाहपुर निवासी धान सिंह पुत्र वनफूल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी के फोन पर अज्ञात व्यक्ति के नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने बताया कि तुम्हारे नम्बर को दस लक्की नंबर में शामिल किया गया है। लक्की नंबर होने के चलते तुम्हारी 26 लाख की लॉटरी निकली है। बेटी ने यह बात परिजनों को बताई। फोनकर्ता ने यह बात परिजनों से हटकर किसी अन्य व्यक्ति को बताने से इनकार कर दिया। फोनकर्ता ने व्यक्ति से पेनकार्ड आदि की बात पूछी और अपने खाते में व्यक्ति को 50 हजार रुपये डालने को कहा। आरोप है कि फोनकर्ता ने अपने खाते में 50 हजार रुपये चार किस्तों में डलवा लिए। सोमवार को कॉलर का नम्बर मिलाया गया तो वह बंद आया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फेरुपुर चोकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया लॉटरी के नाम पर ठगी करने के संबंध में तहरीर आई है। मामले को साइबर सेल भेजा जा रहा है।
More Stories
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
चम्पावत के परिवार का टूटा कहर, हरिद्वार से लौटते हुए सड़क हादसे में 3 कई मौत