हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों यूपीसीएल (UPCL) द्वारा भूमिगत केबल का काम लोगो की परेशानी का सबब बना हुआ है। शहर में जगह जगह केबल डालने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे है लेकिन इन गड्ढो को विभाग और कार्यदायी संस्था भरना भूल गई है जिसके चलते स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आगामी कुम्भ मेले से पूर्व हरिद्वार नगर निगम में भूमिगत केबल लाइन डालने का काम जोरो पर किया जा रहा है। लेकिन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे खुले पड़े है कही गड्ढे भर भी दिए है तो वहाँ मिट्टी के ढेर से स्थानीय लोग परेशान है। सड़के संकीर्ण हो गई है आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
वही यूपीसीएल के अधिकारी गड्ढे भरने का ठीकरा कार्यदायी संस्था के सर फोड़ रहे है। अधिशासी अभियंता अंकित जैन का कहना है कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को सख्त हिदायत दी गई है। लगातार गड्ढे भरे जा रहे है और गड्ढो को भरने और मिट्टी उठाने के लिए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग
को भी पैसा दिया जा रहा है।
आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू किये गए इस काम में सम्बंधित विभागों में समन्वय की कमी का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश