हरिद्वार(कमल खड़का)। पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. अरुण जेटली की अस्थियां हरकी पौड़ी पर स्थित ब्रह्मकुंड में प्रवाहित की गईं। अस्थि प्रवाह से पूर्व कई जानी मानी हस्त्यिां उन्हे अतिंम प्रणाम करने के लिए हर की पौड़ी पहुंचे। इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक व बाबा रामदेव सहित राजनिति व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई लागों ने जेटली को गंगा के तट पर अतिंम विदाई दी।
खास खबर—हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 33 लाख की 481 पेटी English Liquor बरामद
हर की पौड़ी पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्थ्यिों सोमवार को दोपहर पहुंची। अस्थि विर्सजन के दौरान उनके बेटे रोहन जेटली बेहद भावुक हो गए। पूरे विधिविधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हुई और अस्थियांं गंगा में प्रवाहित की गईं।
इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत और अरविंद पांडे मौजूद रहे।विधायक मुन्ना सिंह चौहान, आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानंद और नरेश बंसल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
उत्तराखंड पुलिस का वाटर स्पोर्ट्स में जलवा जीते कई पदक
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश