देहरादून(अरुण शर्मा)। देहरादून पुलिस ने राजधानी में सेक्स का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं। राजपुर थाना क्षेत्र में चल रहे इस सैक्स रैकेट में पुलिस ने 6 महिलाओं समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। सोशल मिडिया का प्रयोग कर ये गिरोह अपने ग्राहको को लड़कीयां सप्लाई की जाती थी। बताया जा रहा है कि वाटसअप पर पहले लड़कीयों की फोटो ग्राहको को भेजी जाती थी जिसके बाद रेट तय किये जाते थे।
खास खबर—क्यों मनाया जाता Moharram और पढ़िए हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर विशेष:
पुलिस ने इस मामलेमें आरोपियों से दो चारपहिया वाहन भी बरामद किये हैं। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल जिन महिलाओं को बरामद किया है वे सभी हरियाणा,दिल्ली,वैस्ट बंगाल की बताई जा रही है। हालांकि मामले में यह बात भी सामने आयी कि पिछले एक साल से जबरन उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू