हरिद्वार(कमल खड़का)। पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को धर्मनगरी हरिद्वार में भी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। अलग—अलग सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों और शिक्षण संस्थानों ने अपने अपने स्तर श्रद्धांजलि दी। सभी ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह पाकिस्तान का पुतला फूंका। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष गोस्वामी ने कहा कि पुलवामा कांड पर राजनीति करना उचित नहीं है परंतु याद दिलाना जरूरी है पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए जो पाकिस्तान समझता है
खास खबर—गंगा किनारे 151 दीपों के साथ शहीदों को दी श्रद्वांजलि
पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह सरकार की बहुत बड़ी विफलता है आशीष गोस्वामी ने कहा आज राष्ट्रीय शोक घोषित होना चाहिए था हमारे वीरों के सम्मान में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री जी सर्वदलीय बैठक से गायब थे व्यस्त हैं प्रचार में पूरा देश शोक में है पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री जी चुनाव प्रचार कर रहे हैं पूरा देश आक्रोशित है पूरे देश में शोक की लहर है पाकिस्तान से बदले की भावना है और हमारे प्रधानमंत्री जी वोट मांग रहे हैं महाराष्ट्र में हर समय राजनीति अच्छी नहीं लगती पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए पूरा देश पूरा विपक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ा है जय हिंद जय भारत
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”