हरिद्वार: जिले के रुड़की में जहरीली शराब (Liquor ) कांड के बाद भी कच्ची शराब पर पूरी तरह अंकुश नही लग पाया है। आय दिन ग्रामीण इलाकों में बेख़ौफ़ शराब (Liquor ) माफिया अपने काम को अंजाम दे रहे है। कच्ची शराब बनाने के लिए खासकर दो गाँव के जंगल चर्चित है एक है सहदेवपुर और दूसरा गाँव है दिनारपुर। इन दोनों गांवों लगातार आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी और दबिश दी जाती है।
खास खबर—विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेगी उत्तराखंड की क्रिकेट टीम, प्रक्रिया जारी
दिनारपुर गाँव मे एक बार फिर आज
हरिद्वार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है , मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर गाँव से सटे जंगल में शराब माफियाओं के तीन ठिकानो पर छापेमारी की ।छापेमारी के दौरान लगभग दो हजार किलो लहन और कच्ची शराब बनाने के अन्य कई देशी उपकरण बरामद किये। आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही लहन को नष्ट कर दिया और उपकरणों को तोड़ दिया। आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी से पहले ही शराबमाफिया मौके से फरार हो चुके थे। हरिद्वार आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।वही उन्होंने आगे भी इस तरह ही अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी रखने की बात कही।
More Stories
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी