लक्सर(जाने आलम): लक्सर रेलवे (Railway) स्टेशन पर आज रेलवे कर्मचारियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान शाखा अध्यक्ष सुभान खान ने बताया कि मुख्य रूप से उनकी जो मांग हैं की जो रेलवे (Railway) आवास जर्जर हालत में हो गए हैं, उनको खंडहर नुमा घोषित कर नए आवास बनाए जाएं। नई पेंशन नीति को खत्म कर पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए। एसएनटी कर्मचारियों का रोस्टर बनाया जाए। स्टेशन मास्टरों को 54 सौ ग्रेड पर दिया जाए और जो रनिंग है उसका एरिया भुगतान तुरंत किया जाए। चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ का दर्जा दिया जाए। ट्रैक मैन को विभागीय भर्तियों में परीक्षा देने का मौका दिया जाए और गेटमैन की ड्यूटी 8 घंटे की जाए।
खास खबर :—30 लीटर अवैध Liquor के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
इन्हीं मांगों को लेकर आज वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नही की गई तो वे अपने इस आंदोलन को उग्र करेंगे। अंकित विश्वकर्मा, नागेश दीक्षित, सचिव मजदूर यूनियन उत्तर रेलवे लक्सर, विकास कुमार, अजमत खान, नरेंद्र कुमार ,कुंवर सिंह, प्रेमचंद ,योगेश कुमार, इंतजार हुसैन, फुल सिंह मीणा, सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
चम्पावत के परिवार का टूटा कहर, हरिद्वार से लौटते हुए सड़क हादसे में 3 कई मौत