सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप)। पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गयी। मामला भिक्कमपुर का है जंहा पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर शाम रंजीतपुर जसपुर गांव में कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
खास खबर— चुनाव प्रचार का अंतिम दिन जीत के सबके अपने दावें
बृहस्पतिवार देर शाम भिक्कमपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग जंगल की ओर से कच्ची शराब लेकर रंजीतपुर-जसपुर गांव में जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने पुलिस बल के साथ रंजीतपुर-जसपुर गांव में अवैध रूप से लाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान 2 लोग कैन में भरकर करीब 40 लीटर कच्ची लेकर गांव की ओर आ रहे थे। पुलिस को अपनी ओर आते देख दोनों लोग शराब से भरी कैन को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़े गए रणजीतपुर गांव निवासी आनन्द पुत्र छोटू और मंगता हसन पुत्र मकबूल है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश